Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव का औचक निरीक्षण, मरीज सहायता केंद्र की हुई शुरुआत”

 बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव का औचक निरीक्षण, मरीज सहायता केंद्र की हुई शुरुआत



श्रीनगर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ व सुलभ बनाने की दिशा में सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को बेस चिकित्सालय श्रीनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने इमरजेंसी वार्ड, एमआरआई एवं सीटी स्कैन यूनिट, कैथ लैब समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली और डॉक्टरों को उसकी देखभाल में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

डॉ. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बेस अस्पताल की कैथ लैब को जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है, और विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीज सहायता एवं जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय मरीजों को मार्गदर्शन और सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।


सचिव ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि ओपीडी और आईपीडी सेवाओं को बढ़ाया जाए, आउटरीच गतिविधियों के तहत गांव स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं और किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहने दिया जाए।


कफ सिरप के दुरुपयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए डॉ. कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोरों पर लगातार कार्रवाई चल रही है और कई स्टोर सील भी किए जा चुके हैं। उन्होंने दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी स्थिति में कफ सिरप न देने और पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को केवल डॉक्टरी परामर्श के बाद ही दवा देने के सख्त निर्देश दिए।


इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, स्वास्थ्य निदेशक गढ़वाल मंडल डॉ. त्रिपाठी, सीएमओ पौड़ी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एमएस बेस अस्पताल डॉ. राकेश रावत, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. पार्थ दत्ता सहित फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments