पेपर लीक से नाराज़ छात्र, शिक्षा मंत्री का पुतला नहीं, बल्कि निकाल दी शवयात्रा
UKSSSC पेपर लीक: गोपेश्वर में छात्रों ने शिक्षा मंत्री की निकाली प्रतीकात्मक शवयात्रा
गोपेश्वर - उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भले ही इसे पेपर लीक मानने से बच रही हो, लेकिन युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। देहरादून से लेकर छोटे-बड़े जिलों तक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं।
चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने आज विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और फिर शहर के चौक पर उनका “क्रियाकर्म” कर दिया। छात्रों का कहना था कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और उनकी आवाज़ को नजरअंदाज कर रही है।
युवाओं का सरकार से अविश्वास
हालांकि सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी है और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन युवाओं का कहना है कि यह सब केवल दिखावा है। छात्रों का आरोप है कि इससे पहले भी जांचें हुईं, लेकिन नतीजा “सिफर” रहा। यही वजह है कि इस बार परीक्षार्थी सरकार की बातों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं।
सरकार की मुश्किलें बढ़ीं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन लगातार बढ़ता विरोध सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। राजधानी देहरादून में बड़े स्तर पर आंदोलन जारी है और अब पहाड़ के जिलों तक यह लहर फैल चुकी है।
युवाओं का संदेश
गोपेश्वर के छात्रों का यह प्रदर्शन साफ संकेत देता है कि सरकार युवाओं का विश्वास खोती जा रही है। परीक्षार्थियों का कहना है कि जब तक दोषियों को कड़ी सज़ा नहीं मिलती और पारदर्शी जांच के नतीजे सामने नहीं आते, तब तक आंदोलन थमने वाला नहीं है।
0 Comments