बड़ी खबर: बीस हज़ार रिश्वत की मांग कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने दबोचा, शिक्षक भी धरा-
विजिलेंस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप, पुलिस मॉडर्न स्कूल का मान्यता प्रमाण पत्र जारी करने को मांग रहे थे रिश्वत
हरिद्वार। -हरिद्वार। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद खण्ड खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ व शिक्षक मुकेश को 20 हजार की रिश्वत की मांग करते गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार हुए खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी देहरादून में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात है। वह पूर्व में हरिद्वार में भी तैनात रह चुकी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को देहरादून विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर श्यामपुर मुकेश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर ने पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40 बटालियन पीएसी, हरिद्वार की मान्यता का औपबंधिक प्रमाणपत्र( नवीनीकरण प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इस घटनाक्रम से साफ हो गया है कि सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार बहुत गहरे तक जड़ पकड़ चुका है। शिक्षा विभाग जो समाज का मार्गदर्शन करने के लिए जाना जाता है उसमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है। भ्रष्टाचारियों की हिम्मत देखिए कि पुलिस मॉडर्न स्कूल के मान्यता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए रिश्वत मांग ली गई। हालांकि कार्रवाई भी त्वरित गति से हुई।
0 Comments