Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी सिरदर्द: सूरज ने निजी फोटो लीक कर युवती को ब्लैकमेल किया!

 

इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी सिरदर्द: सूरज ने निजी फोटो लीक कर युवती को ब्लैकमेल किया!



हरिद्वार: इंस्टाग्राम पर दोस्ती का जाल और फिर ब्लैकमेल की साजिश!
सोशल मीडिया की चमक-धमक में फंसकर पौड़ी की एक युवती की जिंदगी उस वक्त मुश्किल में पड़ गई, जब इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती ने उसे ब्लैकमेलिंग का शिकार बना दिया। टिहरी का रहने वाला सूरज नाम का युवक, जिसने पहले दोस्ती का नाटक रचा, फिर निजी तस्वीरों को हथियार बनाकर युवती को डराने-धमकाने लगा।पोखडा सतपुली, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली यह युवती हरिद्वार में नौकरी करती है। इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर सूरज से उसकी बातचीत शुरू हुई। सूरज ने खुद को टिहरी का निवासी बताया और धीरे-धीरे चैटिंग का सिलसिला बढ़ता गया। दो-तीन महीने की बातचीत के बाद दोनों वॉट्सऐप और फोन पर भी जुड़ गए। भरोसे में आकर युवती ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें सूरज को भेज दीं। लेकिन उसे क्या पता था कि ये भरोसा उसकी सबसे बड़ी गलती बन जाएगा!
सूरज ने मौके का फायदा उठाते हुए युवती के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसकी निजी तस्वीरें अपलोड कर दीं। इतना ही नहीं, उसने ये फोटो युवती के रिश्ते
दारों तक भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया और फोटो हटाने को कहा, तो सूरज ने असली रंग दिखाए। उसने तस्वीरें डिलीट करने के बदले मोटी रकम की मांग की और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

आखिरकार, तंग आकर युवती ने हिम्मत दिखाई और हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस शातिर ब्लैकमेलर की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की चेतावनी देता है। क्या दोस्ती का ये जाल और गहरा होगा, या पुलिस सूरज को सलाखों के पीछे भेज पाएगी? इंतजार है सत्य की गहराई का

Post a Comment

0 Comments