Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम प्रधान ने दी ग्रामीणों को करवा चौथ की सौगात

 ग्राम प्रधान ने दी ग्रामीणों को करवा चौथ की सौगात




हरिद्वार -  नारसन ब्लॉक के गाँव पीरपुरा  मे शुक्रवार की सुबह से ही ग्राम प्रधान के घर पर महिलाओं का भारी जमावड़ा लगा रहा क्योंकि करवा चौथ के मौके पर सभी ग्रामीण महिलाओं को एक एक गिफ्ट और चूड़ियाँ मुफ्त में दी गई साथ ही उन्हें करवा चौथ जैसे त्यौहार की शुभकामनाएं भी ग्राम प्रधान की तरफ से गई 


गिफ्ट लेने वाली महिलाओं का कहना है कि ऐसा पहली बार नही बल्कि हमेशा से ग्राम प्रधान द्वारा उनको प्रत्येक त्यौहार पर गिफ्ट दिए जाते रहे है होली हो या दीपावली करवा चौथ हो या कोई अन्य त्योहार सभी पर उन्हें आज की ही तरह गिफ्ट दिए जाते रहे है वही गाँव मे किसी भी विवाहिता के अगर लड़की होती है तो 21 सो रुपए देकर उसका सम्मान किया जाता है साथ ही शादी के वक्त भी अलग अलग तरह के गिफ्ट से भी नवाजा जाता है

Post a Comment

0 Comments