Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आर्मी इलाके से फर्जी फौजी गिरफ्तार – आर्मी की वर्दी में घूम रहा था आरोपी

 आर्मी इलाके से  फर्जी फौजी गिरफ्तार – आर्मी की वर्दी में घूम रहा था आरोपी 



हरिद्वार जिले के रुड़की सैन्य इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऐसे व्यक्ति को धर दबोचा है जो आर्मी की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में घूम रहा था। पकड़े गए शख्स के पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड और एक नकली ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ है।


पुलिस और इंटेलिजेंस टीमों को शक है कि आरोपी का इरादा आर्मी क्षेत्र में घुसपैठ कर गोपनीय सूचनाएं जुटाने का था। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिलेभर में संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे। इसके तहत कोतवाली रुड़की पुलिस लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

📍 कैसे हुआ खुलासा:
चेकिंग के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है। सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रुड़की पुलिस, CIU और LIU की संयुक्त टीम ने MES गेट के पास से संदिग्ध को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री शिशराम, निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई। उसने माना कि वह वर्दी का इस्तेमाल सैन्य क्षेत्र में आसानी से प्रवेश करने और जानकारी हासिल करने के लिए करता था।

🚨 आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुड़की में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे गहराई से पूछताछ कर रही हैं और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments