मसूरी के कैंपटी गांव में फिल्मी अंदाज़ में हंगामा, लड़की को अगवा करने पहुंचे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,
ग्रामीणों ने दो को दबोचा , घायल हालत में अस्पताल रेफर, कैम्पटी पुलिस का एसआई भी घायल
रविवार को मसूरी के शांत और सुंदर कैंपटी गांव की फिजा अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठी। ग्रामीण अभी दिन की शुरुआत कर ही रहे थे कि अचानक दो गाड़ियों में सवार कुछ अज्ञात युवक गांव में दाखिल हुए और एक युवती को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे। जब गांव वालों ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर खुलेआम पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। “गोली चली है! गोली चली है!” की चीखों के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे। बदमाशों ने कुछ ग्रामीणों पर पिस्टल तान दी, जिससे माहौल और भी दहशतनाक हो गया। लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे। उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। स्थानीय लोगों ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। उन्हें घेर कर जमकर पीटा गया, जबकि बाकी आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुची परन्तु लोगो की भीड और आक्रोष को देखते हुए कैम्पटी पुलिस ने मदद के लिये मसूरी पुलिस को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भारी भीड़ और आक्रोश के बीच दो घायल युवकों को पुलिस ने भीड़ से रेस्क्यू किया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर दोनों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर, दून मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वही इस पूरी घटना में कैम्पटी पुलिस के एसआई भी घायल हो गए जिनको भी उप जिला चिकित्सालय लाया गया। कैम्पटी पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई दो वाहन टाटा नेक्सॉन एचआर 26 एफयू 1480 (हरियाणा) और हुंडई एक्सेंट यूके 07बीआर3995 (उत्तराखंड) को जब्त कर लिय और अब इन नंबरों के आधार पर नेटवर्क की जांच कर रही है कि कहीं यह कोई बड़ा गिरोह तो नहीं। घटना के बाद गांव में रोष और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि बाहर से आए युवक गांव की बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे, और जब विरोध किया गया तो गोलियां चला दीं। गांववालों की मांग है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे और ऐसे लोगों पर गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई जाएं। एम ग्रामीण ने कहा कि हम शांति से रहते हैं, लेकिन अब बाहरी लोग हमारी बेटियों को टारगेट कर रहे हैं। पुलिस को अब सख्ती दिखानी होगी
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि घटना कैंपटी थाना क्षेत्र की है। दो गंभीर रूप से घायल युवक सोवीर मल्ल पुत्र अडी मल्ल उग्र 24 निवासी सरिक पुर थाना सिम्भावली हापुड़ मेरठ और सुख चेन पुत्र बल जीतसिंह उम्र 23. निवासी गुगल चौक पोओ तरतार अमृतसर (पंजाब) को मसूरी अस्पताल लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही 5 से 6 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैम्पटी पुलिस का एक एसआई भी इस घटना में घायल हो गया था जिसको भी देहरादून इलाज के लिये भेज दिया गया है।
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पांटी ने बताया कि पुलिस द्वारा एक घायल युवक को सुबह और दूसरे को दोपहर में अस्पताल लाया गया था। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें थीं। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है।
फिलहाल कैम्पटी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और गांव में शांति बनी हुई है। मसूरी व टिहरी पुलिस मिलकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। युवती के बयान पर मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
बाइट मनोज थपलियाल स्थानीय निवासी कैम्पटी
बाइट संतोश कुंवर कोतवाल मसूरी
बाइट डॉ. पांती चिकित्सक उप जिला चिकित्सालय मसूरी
0 Comments