तो 2027 में यहाँ से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी -
पत्नी गीता धामी इस विधानसभा से करेंगी दावेदारी -
रुद्रपुर।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। चर्चाओं के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि उनकी पत्नी गीता धामी खटीमा से मैदान में उतर सकती हैं। भाजपा संगठन इस बार रुद्रपुर को लेकर विशेष सक्रिय नजर आ रहा है और शहर में विकास कार्यों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
इसी बीच रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने बयान दिया कि 2027 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि धामी केवल रुद्रपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड में कहीं से भी चुनाव लड़ने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री व धामी के चेहरे पर ही वोट मांग रही है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार चुनाव में कई अप्रत्याशित पहलू देखने को मिल सकते हैं और राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव संभव है।
0 Comments