Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत! आठ माह में पाँचवीं घटना

 अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत!  आठ माह में पाँचवीं घटना


परिजनों ने धरना देकर डॉक्टर की गिरफ्तारी व अस्पताल सील करने की माँग उठाई 


रुद्रपुर, आवास विकास स्थित द न्यूरो सर्जन सेंटर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं। रामपुर निवासी रंजीत शिकारी ने बताया कि उनकी माता को 22 अगस्त को भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के बावजूद आईसीयू में न रखकर साधारण वार्ड में इलाज किया गया। 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई।




परिजनों का कहना है कि पूछताछ पर डॉक्टर व स्टाफ ने अभद्रता की और धमकी दी। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव रखकर अस्पताल के बाहर धरना दिया। मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ने जांच पूरी होने तक नए मरीज भर्ती न करने के निर्देश दिए।
परिवार ने अस्पताल सील करने और डॉक्टर की गिरफ्तारी की माँग की है। आरोप है कि आठ महीने में यह पाँचवीं घटना है। धरने में समाजसेवी सुशील गाबा, सुब्रत विश्वास और किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments