Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पहले एक भोले भाले ग्रामीण से खरीदी जमीन, अब भू-माफियाओं ने कब्जा दी पूरे गांव कि जमीन-

 पहले एक भोले भाले  ग्रामीण से खरीदी जमीन, अब  भू-माफियाओं ने कब्जा दी पूरे गांव कि जमीन-




 उत्तराखंड में भूमाफिया का आतंक थमने का नाम ले रहा है. भूमाफिया के सामने प्रशासन लाचार बना हुआ है. 



 कोटद्वार - तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों भू माफिया का आतंक मचा हुआ है. भूमाफिया भोले भाले ग्रामीणों किसानों की ज़मीनों को खुर्दबुर्द करने में लगे हैं, तो वहीं  ताजा मामला कोटद्वार तहसील .विधानसभा यमकेश्वर  विकासखंड द्वारिखाल ग्राम तोली  का है। 





बड़ी संख्या में ग्रामीण  कोटद्वार तहसील पहुंचे  उपजिला अधिकारी शिकायत करते हुए कहा कि भूमाफियाओं ने उनके गांव की 300 नाली कब्जा कर । ग्रामीणों ने कहा कि भू माफिया गांव के कम पढ़े लिखे लोगों की ज़मीनों को  ओने पौने दामों में खरीद रहे। खरीद एक नाली रहे हैं और ग्रामीणों की कई नाली जमीन पर कब्जा कर दे रहे हैं। इन भूमाफियाओं पर कानूनी कार्यवाही की जाए। 



वहीं उप जिला अधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना है जांच की जाएगी जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments