राकेश टिकैत की चेतावनी, 28 को होगी महापंचायत
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है।
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि अगर प्रशासन कोई समाधान नहीं निकालता, तो बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों की महापंचायत 28 तारीख कों होंगी।
भारतीय किसान यूनियन टिकेत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा है कि जिन मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। जब तक वह पूरी नहीं की जाति और उनका समाधान नहीं किया जाता तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा 28 तारीख का उल्टीमैटम दिया गया है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 28 तारीख में किस बता देंगे कि उनकी ताकत क्या है। फिर चाहे प्रशासन लाठियां बरसाये या गोली चलाएं किसान पीछे नहीं हटेगा।
धरने के तीसरे दिन भी किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने साफ कहा कि आंदोलन की रूपरेखा अब महापंचायत तय करेगी। राकेश टिकैत के ऐलान के बाद प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि किसानों की इस चेतावनी के बाद प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है।
0 Comments