Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गौचर में कालिंका क्रिकेट कमेटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, विधायक भूपालराम टम्टा ने किया उद्घाटन

 गौचर में कालिंका क्रिकेट कमेटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, विधायक भूपालराम टम्टा ने किया उद्घाटन-



जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हो गया है। मैच का शुभारंभ थराली के विधायक भूपालराम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया।


        गौचर के खेल मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि गौचर जनपद चमोली की हृदय स्थली है। यह स्थान हमेशा जिले को संदेश देने का का काम करता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के मैचों से जहां खिलाड़ियों को अपनी हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है वहीं खेल प्रेमियों का का मनोरंजन भी होता है। उनका कहना था गौचर के मैदान में शीघ्र महिला हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि आने वाले समय में जो खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने वह इस मैदान में निर्मित मिनी स्टेडियम में आयोजित होंगी। कमेटी के अध्यक्ष अनिल नेगी व व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने जहां मैदान में खिलाड़ियों का परिचय लिया वहीं एक गेंद खेलकर मैच खेलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। पहला मैच भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहनी तथा सीमा सड़क संगठन की 66 आर सी सी के मध्य खेला गया।

आई टी बी की टीम ने टास जीतकर 66 आर सी सी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री,रेखा बिष्ट, महिला मोर्चा की  जिलाध्यक्ष पवित्रा बिष्ट, नंदप्रयाग नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, अवकाश प्राप्त व्यायाम शिक्षक भरत नेगी, रजनी भंडारी, काजल भंडारी, अनिल राणा, पंकज गैड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी, दिनेश डिमरी, नवीन टाकुली आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट व नितेश चौधरी ने किया।




Post a Comment

0 Comments