हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़, बेड़ पर चींटी तो सीड़ियों में घूम रहे बंदर
हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, ये तस्वीर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल ख़डी कर रही है, मामला कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल का है, जहां ICU वार्ड के बाहर बंदरों का पहरा, ICU वार्ड के अंदर मरीज़ के बेड पर चीटियों का साया, मरीज़ बेड पर लेटा है, चीटियाँ मरीज़ के शरीर पर चल रही हैं, तिमारदार अपने मरीज़ के पास जाने से घबरा रहे हैं, क्योंकी सामने बंदर हैं, सुशीला तिवारी अस्पताल में खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बदहाल है,
अस्पताल की सुरक्षा बदहाल, ICU बदहाल,
अब सवाल ये है की..... मरीज़ जाये तो जाये कहाँ????? आखिर जबाबदारी किसकी???
वहीं इस पूरे मामले पर DM नैनीताल का कहना हैं की अस्पताल प्रबंधन को मानको के तहत रख रखाव करने के सख्त आदेश दिये गये है, कैसे अस्पताल के अंदर बंदरो को रोका जा सके, कैसे अस्पताल में मरीजों का इलाज़ हो ये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए हैं।
0 Comments