प्रधानाध्यापक
दीवान सिंह कठायत को शैलेश मटियानी पुरस्कार, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट - प्रदीप महरा
बेरीनाग (पिथोरागढ़ )-
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उडियारी के प्रधानाध्यापक दीवान सिंह कठायत को शैलेश मटियानी पुरस्कार मिलने के बाद स्कूल में पहुंचने पर ग्रामीणों ने छोलिया नृत्य और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत।
इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि दीवान सिंह कठायत हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है शिक्षा विभाग के लिए एक प्ररेणा स्त्रोत है इनके कार्यो को अन्य शिक्षकों ने भी प्ररेणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित दीवान सिंह कठायत ने बताया की यह सम्मान जो मिला आज सभी के सहयोग से मिला है सम्मान मिलने के बाद अधिक जिम्मेदारी बड़ गई है। शिक्षा और समाज के क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही ।इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ओर ग्रामीणों के द्वारा झोडा चाचरी की शानदार प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments