Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हरिद्वार पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट: कारोबारी की बेटी को बनाया बंधक, जेवर–नकदी व कार लेकर बदमाश फरार

 हरिद्वार पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट: कारोबारी की बेटी को बनाया बंधक, जेवर–नकदी व कार लेकर बदमाश फरार 



हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी के घर धावा बोल दिया। घर पर अकेली मौजूद कारोबारी की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर बदमाशों ने हजारों की नगदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारोबारी की कार लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे कारोबारी की कार को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।




सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि बदमाश जल्द ही गिरफ्त में होंगे। पुलिस महकमे में इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मच गया है और एसएसपी ने कॉम्बिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। वहीं, पीड़िता मोनी और पड़ोसी मन्नू शर्मा ने वारदात की दहशतभरी कहानी बताई।



Post a Comment

0 Comments