दसवीं के छात्र ने पेन से फोड़ दी अपने ही सहपाठी की आंख, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की उसी के सहपाठी द्वारा आंख फूटने का मामला आया सामने स्कूल प्रबंधक बड़ी लापरवाही लोगों ने किया कोतवाली का गिराओ
खबर उधम सिंह नगर के सीमांत विकासखंड खटीमा से है जहां सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में दसवीं के छात्र ने आपने ही सहपाठी की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है जिसमें स्कूल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है आपको बता दें की दो माह पूर्व दसवीं के छात्र ने अपने ही सहपाठी की आंख पेन मारकर फोड़ दी उसके पश्चात भी स्कूल प्रबंधक द्वारा ना तो छात्र पर कार्रवाई की और ना ही पीडित छात्रा का इलाज करने की कोशिश की आपको बता दें कि पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि मेरे बेटे की एक आंख फोड़ दी गई और उसके बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा खटीमा के अस्पतालों में मुझे बिना बताए मेरे बेटे को घुमाया गया लहू लोहान हालत में और मुझे बताया गया की छोटी सी चोट है जब तक मैं कुछ कर पाती तब तक मेरे बेटे की आंख की रोशनी जा चुकी थी और आज मेरा बेटा एक आंख से अपाहिज हो चुका है और इस पर पूरी लापरवाही स्कूल प्रबंधन की है आज समस्त ग्रामीणों ने मिलकर कोतवाली का घिराव किया व स्कूल प्रबंधन पर भारी रोज जताते हुए स्कूल प्रबंधन व स्कूल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए
वहीं कोतवाली में कई घंटे तक बैठकर आपसी समझौते की बात कर रहे स्कूल प्रबंधक द्वारा अंत पर फिर अपनी बात से मुकरने की बात सामने आई है साथ आए हुए सभी वरिष्ठ जनों की मांग थी कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले छात्र का इलाज कराया जाए व स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्र की हायर एजुकेशन का यहां पर लिखित में दिया जाए पहले तो स्कूल प्रबंधक सारी बात मानने को कहता नजर आया लेकिन अंत में स्कूल प्रबंधक सिर्फ गुमराह करने का प्रयास कर रहा था और कहीं ना कहीं अपनी बात से मुकर गया और मामला जो का तों पड़ा रहा आखिरकार बच्चों के साथ कौन करेगा न्याय रोती बिलखती मां अपने बच्चों के लिए फिर निराश होकर वापस लौटी अपने घर आखिरकार इस बच्चे को कौन दिलाएगा न्याय यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है अपने आप में वहीं समाजसेवी नरेंद्र आर्य का कहना है की स्कूल प्रबंधक लगातार गुमराह कर रहा है और साथी जब हमने मिलकर उनसे स्कूल में जाकर बात करने की बात कही तो उनके द्वारा हमें धमकाया गया और हमारी बातों का मजाक बनाया गया और कहा गया कि जो कार्रवाई हो सके वह कर लो लेकिन हम कुछ भी नहीं करेंगे साथी आपको बता दे कि हमारे द्वारा जब स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो स्कूल प्रबंधक मीडिया से भी भागता नजर आया
0 Comments