Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नहर साफ कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरा मलवा, दो मजदूर मलवे मे दबे

 नहर साफ कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरा मलवा, दो मजदूर मलवे मे दबे आपदा कंट्रोल व  SDRF की टीम नैनीताल से रवाना-




कोटाबाग विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपर कोटा नहर को साफ कर रहे मजदूरों के ऊपर भूस्खलन का मलबा गिर गया, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को मलबे से सकुशल बाहर निकल गया।




मामला कोटाबाग के बागजाला-फतेहपुर क्षेत्र का है, जहां सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त थी। नहर के क्षतिग्रस्त होने के कारण आंवलाकोट क्षेत्र में सिंचाई के पानी की किल्लत चल रही थी, जिस कारण सिंचाई विभाग द्वारा कर्मचारी एवं मजदूरों को भेजकर नहर से मलवा हटाने का काम चल रहा था। घटना प्रातः लगभग 11:00 की है, जब मजदूर नहर को साफ कर रहे थे। अचानक ऊपर से पहाड़ का मलवा फिर से नीचे गिर गया, जिससे दो मजदूर मौके पर ही मलवे में दब गए। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सनवाल को सूचना दी। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सनवाल ने पुलिस प्रशासन इत्यादि को मौके पर बुलाया और सभी ने मिलकर दोनों मजदूरों का रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मलवे से बाहर निकाल लिया।


सिंचाई विभाग के जेई प्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि दोनों मजदूरों को सकुशल मलवे से बाहर निकाला जा चुका है। दोनों का चिकित्सा उपचार भी किया जा रहा है




Post a Comment

0 Comments