क्लास रूम में सोता रहा बच्चा,शिक्षक ताला बंदकर चले गए घर
रूड़की के अंबर तालाब में स्कूल नंबर 12 में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है दरअसल क्लास रूम में बच्चा कमरे में बंद हो गया छुट्टी के घंटों बाद जब छात्र के रोने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो वो आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों ने कमरे का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। लोगों का कहना है की छात्र कमरे में सो गया था इसलिए बंद हो।।
स्कूल के अध्यापकों की लापरवाही बच्चे की जान भारी पड़ सकती थी
अब देखने वाली बात ये होगी की क्या शिक्षा विभाग इन लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही करता है या नही।।
वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चे को पुलिस के सुपुर्द कर सकुशल घर पहुंचाया ।। बच्चे काफी डरा हुआ था।।
0 Comments