होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस के जवान ने ड्यूटी के दौरान पेश की मानवता की मिशाल
मिर्गी दौरा पड़ने पर एक ईरिक्शा चालक को पहुचाया तत्काल अस्पताल
ऋषिकेश - होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस के जवान का ड्यूटी के दौरान मानवता की मिशाल कायम करते हुए मिर्गी दौरा पड़ने पर एक ईरिक्शा चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का वीडियो सामने आया है।ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा पुल तिराहे पर एक ईरिक्शा चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे चालक चोटिल हो गया और ईरिक्शा पलटने ही वाला था कि मौके पर तैनात होमगार्ड के जवान विनोद कुमार रियाल और ट्रैफिक पुलिस कर्मी अशोक कुमार ने ड्यूटी के दौरान मानवता की मिशाल कायम करते हुए तत्परता दिखा ईरिक्शा को संभालते हुए चालक को ईरिक्शा से बाहर निकाला और दूसरे वाहन से तत्काल राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने होमगार्ड और पुलिस के जवान की जनसेवा को देखते हुए प्रशंसा करी है।
0 Comments