Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

झोलाछाप की भेंट चढ़ी जच्चा बच्चा

 झोलाछाप की भेंट चढ़ी जच्चा बच्चा



भगवानपुर/हरिद्वार-

स्वास्थ्य  विभाग की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है एक छोटी सी दुकान में डिलीवरी के लिए अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहा था जिसमें गरीब मजदूरों की जान से खिलवाड़ का खुल्लम खुल्ला खेल चल रहा था आसपास के कंपनीज में मजदूरी करने वाले लोग  इलाज और डिलीवरी के लिए भी इसी क्लीनिक में आते थे इसमें ना कोई बोर्ड , ना डॉक्टर का नाम , बस काला शीशा लगाकर जान के साथ खिलवाड़ चल रहा था ,आज उस समय बड़ी दर्दनाक घटना घट गई जब अल्मोडा  निवासी पंकज अपनी पत्नी को इलाज के लिए इस झोलाछाप के यहां ले गया ,




 जंहा पर बीमार महिला की डिलेवरी भी करवा दी है संसाधनों के अभाव और लापरवाही के चलते नवजात और किरण नाम की महिला दोनों की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई मौका पाकर नर्स और क्लीनिक संचालक फर्जी डॉक्टर फरार हो गए ग्राम प्रधान का कहना है कि इतनी बड़ी लापरवाही हुई कि दो जाने गई,


मृतक के पति पंकज ने बताया की मेने अपनी पत्नी को दर्द की शिकायत से दिखाने आया था नर्स ने मुझे बोला की इसका डिलीवरि होना है ओर उन्होंने अपनी मर्जी से उपचार सुरु कर दिया । डिलीवरी के दौरान जच्चा व बच्चा दोनों की मौत , परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल विश्वसनीय सूत्रों पर यकीन किया जाए तो भगवानपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर्स की भरमार है जो आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ करके मोटा पैसा कमा रहे है और जिसका एक हिस्सा जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के पास भी जाता है ,



सी एम ओ हरिद्वार का कहना हैं की घटना की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायगी।

Post a Comment

0 Comments