Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जीतू आत्महत्या कांड- श्रीनगर गढ़वाल में परिजनों और ग्रामीणों का भारी विरोध

 जीतू आत्महत्या कांड-  श्रीनगर गढ़वाल में  परिजनों और ग्रामीणों  का विरोध 




श्रीनगर गढ़वाल में जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तलसारी स्थित उनके घर से पार्थिव शरीर को बिलकेदार घाट ले जाया गया, लेकिन न्यायिक कार्रवाई का ठोस आश्वासन न मिलने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि अंतिम संस्कार के बाद जांच प्रभावित हो सकती है। 



इस दौरान उक्रांद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कीर्तिनगर पुल पर धरना देकर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने का प्रयास किया, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।




लगातार समझाने-बुझाने के बावजूद परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने दो घंटे की वार्ता की, जिसके बाद उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने मृतक के वीडियो बयान के आधार पर न्यायिक कार्रवाई और आरोपित हिमांशु को दी गई रकम की वापसी का लिखित आश्वासन दिया।


इस बीच उक्रांद नेत्री सरस्वती देवी को हिरासत में लिए जाने पर परिजन और आक्रोशित हो उठे, हालांकि बाद में उनकी रिहाई के बाद ही अंतिम संस्कार संपन्न हो सका। मृतक के भाई नरेंद्र ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की संलिप्तता के कारण मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर भीम आर्मी, उक्रांद कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।  




Post a Comment

0 Comments