अवैध खनन पर अंकुश के सरकार के दावों के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
रावत का कहना है कि बीजेपी की 30 करोड़ की एफडी बनी है जिसमें उन्होंने भी वन मंत्री रहते खनन माफियाओं से पैसा लाकर दिया और अगर इस पर जांच हुई तो पूरी बीजेपी जेल में होगी ।
हरक सिंह रावत के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है । उन्होंने कहा कि हम पर कई करोड़ की एफडी है लेकिन ये समझना जरूरी है कि अगर एफडी बैंक में है तो वहां दो नंबर का पैसा नहीं हो सकता । अगर किसी को कोई गड़बड़ लग रही है तो उन्हें कानून की सहायता लेनी चाहिए । लेकिन केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है । इसीलिए हम इसे महत्व नहीं देते । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूरे सौर मंडल का चक्कर काट कर पांच बार पार्टी बदल चुके है उनके बारे में क्या बोला जा सकता है
0 Comments